प्रशासन पर भड़के आजम खान, बोले – आतंकी की तरह किया जा रहा मेरे साथ सलूक

रामपुर; एसपी नेता आजम खान शुक्रवार को रामपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और रोते नजर आए। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन उनके समर्थकों और परिचितों को परेशान कर रही है।

रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एसपी नेता ने कहा, ‘मेरे साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है, जैसे कि मैं कोई देशविरोधी या गद्दार हूं। वे मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे कि मैं दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं। अगर उनके अधिकार क्षेत्र के दायरे में होता तो प्रशासन मुझे खुलेआम गोली मार देता।’

आजम ने कहा, ‘चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग द्वारा 3 दिन का बैन बताता है कि वे क्या करना चाहते हैं। बैन के दौरान में कहीं नहीं जा सकता था, किसी से मिल नहीं सकता था, न ही रैलियों में शिरकत कर सकता था और न ही संबोधित कर सकता था।’

उन्होंने कहा, ‘यह किस तरह का लोकतंत्र है, रामपुर में प्रशासन ने खौफ का राज कायम कर दिया है। मुझे चाहने वाले और मेरा झंडा उठाने वालों के घरों के तालों को तोड़ा गया और उन परिवारों की महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई।’

बता दें कि आजम खान को खाकी अंडरवियर वाले बयान के बाद चुनाव आयोग ने 72 घंटे के लिए चुनावी रैली करने से बैन कर दिया था। इतना ही नहीं, महिला आयोग ने भी आजम खान को नोटिस जारी किया था।

विज्ञापन