मुझे अरविंद केजरीवाल मरवा भी सकते हैं: पूर्व ‘आप’ नेता असीम अहमद खान

nursery-admission-arvind-kejriwal-government-shock-quota-management-at-the-finish-high-court-to-stop

nursery-admission-arvind-kejriwal-government-shock-quota-management-at-the-finish-high-court-to-stop

दिल्ली के पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री असीम अहमद खान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपनी जान का खतरा बताया हैं. उन्होंने सरकार से सुरक्षा की भी मांग की हैं.

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार केजरीवाल होंगे. असीम ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले उन्होंने अपनी हत्या की साजिश के बारे में उपराज्यपाल और गृह मंत्री को पत्र लिखकर अगाह किया था. उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने पत्र में लिखा था कि अगर भविष्य में भी उन्हें कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी केजरीवाल की होगी.

आप विधायक ने अपनी चिट्ठी की कॉपियां मीडिया में बांटते हुए दावा किया कि उनके पास केजरीवाल सरकार से जुड़े कुछ ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग्‍स है. वे जल्‍द ही इस इन सबूतों को सार्वजनिक करके केजरीवाल के असली चेहरे को लोगों के सामने लाएंग.

विज्ञापन