भारत में न्यूज़ चैनलों पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को लाइव दिखाने को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका में मीडिया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ खड़ा हैं. ट्रम्प से लड़ाई लड़ रहा हैं. वहीँ दूसरी तरफ भारत में मीडिया मोदी को लाइव दिखाता रहता हैं. चाहे कोई खबर हो या न हो.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अमेरिका में प्रेस/टीवी ट्रम्प से लड़ रहें हैं, यहां मोदी को सब लाइव दिखाते हैं चाहे खबर हो या ना हो? वाह रे टीवी के संपादक? जाने क्या मजबूरी है?’ उन्होंने आगे कहा कि मोदी से देश परेशान है.
अमेरिका में प्रेस/टीवी ट्रम्प से लड़ रहें हैं, यहाँ मोदी को सब लाइव दिखाते हैं चाहे ख़बर हो या न?वाह रे टीवी के संपादक?जाने क्या मजबूरी है!
— ashutosh (@ashutosh83B) February 4, 2017
मोदी से देश परेशान है ।
— ashutosh (@ashutosh83B) February 4, 2017
वहीँ दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मेरठ में मोदी की रैली में भीड़ को किसी भी चैनल ने नहीं दिखाया।’
Modi rejected everywhere in India. https://t.co/qwQ21Xb3BH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2017
इससे पहले आशुतोष ने ट्वीट किया था, ‘रजत शर्मा का इंडिया टीवी न्यूज चैनल ऑपिनियन पोल प्रसारित नहीं कर रहा है क्योंकि इसमें आदमी पार्टी को बहुमत मिल रहा है. कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया.’ इसके बाद आशुतोष ने दो फरवरी को ट्वीट किया, ‘पंजाब में आम आदमी पार्टी के पक्ष में आ रहे नतीजों वाला ऑपिनियन पोल टीवी चैनल प्रसारित नहीं कर रहे हैं. क्यों? पत्रकारिता के प्रति समर्पित हैं या अपने बॉस के?’