हरियाणा के महेंद्रगढ़ में शुक्रवार को नमाज अदा कर लौट रहे दो मुस्लिम छात्रों को बेदर्दी से पीटे जाने के मामले में आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भड़क उठे है.
शनिवार को ओवैसी ने कहा, ‘खट्टर राज में प्रशासन संवैधानिक जिम्मेदारियां निभाने में बुरी तरह फेल हुआ है. वह लोगों को सुरक्षा भी नहीं दे पा रहा है. 2 कश्मीरी छात्रों को मस्जिद से बाहर आने पर पीटा गया है, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.
Kashmir is integral part of India & it will always be. What message are we sending? What crime have they done? Who are the vigilantes to target them? Govt is following its ideology instead of providing security to people: Asaduddin Owaisi on Kashmiri students attacked in Haryana pic.twitter.com/wC3AF2ZWsi
— ANI (@ANI) February 3, 2018
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह हमेशा रहेगा. ऐसा करके हम उन्हें क्या संदेश दे रहे हैं? उन्होंने क्या गुनाह किया है? उनपर हमले करने वाले कौन लोग थे? लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने की जगह सरकार सिर्फ अपनी विचारधारा को थोप रही है.’
ध्यान रहे हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी के भूगोल के छात्र 23 वर्षीय आफताब अहमद और 22 वर्षीय अमजद अली के साथ 15-20 लोगों ने मारपीट की थी. ये दोनों जम्मू क्षेत्र के राजौरी के रहने वाले है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.