नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सीबीआई पर सवाल खड़े किए हैं। केजरीवाल का दावा है कि सीबीआई ने उनके दफ्तर के कर्मचारियों को बिना नोटिस के बुलावा भेजा है। फोन पर ही कर्मचारियों को बुलाया गया है।
CBI summons Delhi CM's staff "informally" on phone without notice. Staff of other ministers called earlier like this pic.twitter.com/mJXMSU0kG3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 8, 2016
केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। केजरीवाल का ये भी दावा है कि पहले भी उनके मंत्रियों के कर्मचारियों को सीबीआई बुलाकर पूछताछ करती रही है। बता दें कि केजरीवाल के दफ्तर में छापा मारने को लेकर भारी विवाद हुआ था। केजरीवाल ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी जिम्मेदारी ठहराते हुए तल्ख टिप्पणियां की थीं। (ibnlive)
Loading...
लड़के/लड़कियों के फोटो देखकर पसंद करें फिर अपना जीवन साथी चुने (फ्री)- क्लिक करें