बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को मुस्लिम पार्टी बताया था। इस मामले मे अब कांग्रेस ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि जिन्होंने आजादी की लड़ाई में शिरकत नहीं की, बल्कि अंग्रेजों के साथ शामिल हो गये वो कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति पर सर्टिफिकेट नहीं दे सकते हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा को लगातार ठेस पहुंचायी है। उन्होंने जो कहा हम उसका कड़ा विरोध करते हैं। यह उनकी बीमार मानसिकता दिखाता है।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘ उनकी ओर से समाज को बांटने का एक प्रयास किया गया है. उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस ने राष्ट्रीय आंदोलन का नेतृत्व किया और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। उसे मुस्लिमों की पार्टी कहना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता,’’
With his statements, the PM not only disrespects history but also undermines the achievements of India. This sick mindset of his is an issue of national concern, the PM gives out statements which are wrong as per history & facts: Anand Sharma, Congress pic.twitter.com/Y0MU7AJl5e
— ANI (@ANI) July 15, 2018
उन्होंने कहा, ‘‘ उनकी बीमार मानसिकता एक राष्ट्रीय चिंता का विषय है। प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान दिया है, जो ऐतिहासिक तथ्यों के हिसाब से गलत है।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं बल्कि पूरे भारत के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि मोदी को ‘‘ इतिहास की कम जानकारी है और वह इतिहास स्वयं ही लिखते हैं।’’
आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी को याद दिलाना चाहूंगा कि इस पार्टी के अध्यक्ष महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, लाला लाजपत राय और मौलाना आजाद थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, “ये अच्छा होगा अगर वे कांग्रेस अध्यक्षों की लिस्ट अपने दफ्तर में रखते, हो सकता है तब वो गलत बयान देने की अपनी आदत छोड़ दें। आनंद शर्मा ने कहा कि वो जिन्होंने आजादी की लड़ाई में शिरकत नहीं की, बल्कि अंग्रेजों के साथ शामिल हो गये वो कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति पर सर्टिफिकेट नहीं दे सकते हैं।
बता दें कि मोदी ने शनिवार (14 जुलाई) को कहा था कि उन्होंने अखबार में पढ़ा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है। आजमगढ़ की एक जनसभा में पीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है और उन्हें ये अच्छा लगता है तो उन्हें मुबारक है, लेकिन क्या ये पार्टी सिर्फ मुस्लिम मर्दों के लिए ही है या फिर मुस्लिम महिलाओं के लिए भी।