अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाना चर्चा का विषय बना हुआ है। अब खाद्य उत्पाद संगठन अमूल ने इस घटना पर एक कार्टून बनाया है। अमूल का यह कार्टून लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
अमूल ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की उस पर उन्होंने सवालिया लहज़े में लिखा, “गले लगाना है या शर्मिंदगी है।” अमूल ने साथ ही शानदार कैप्शन भी दिया, “अमूल टॉपिकल: पार्लियामेंट में गले लगना।”
#Amul Topical: Hugs in Parliament…. pic.twitter.com/dNurd7XDaX
— Amul.coop (@Amul_Coop) July 20, 2018
#Amul Topical: Hugs in Parliament…. pic.twitter.com/dNurd7XDaX
— Amul.coop (@Amul_Coop) July 20, 2018
बता दें कि शुक्रवार को राहुल गांधी ने सभी को उस समय चौंका दिया जब अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा खत्म करने के बाद अचानक वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास चले गए। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी को लगे लगा लिया। इसके बाद सीट पर वापस जाकर उन्होंने आंख मारी जो दिन भर सुर्खियों में छाई रही।
इस घटना के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, ”संसद में मैंने उनसे पूछा कि इस अविश्वास प्रस्ताव को लाने का कारण बताइये…लेकिन जब वे कोई कारण नहीं बता सके तो वो गले पड़ गए. हालांकि कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया”