दार्जिलिंग में गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा, हम पूरे देश में एनआरसी का कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगे. भाजपा देश से हर एक घुसपैठियों को हटाएगी. सभी बौद्ध और हिंदू शरणार्थियों की पहचान की जाएगी और उन्हें भारतीय राष्ट्रीयता दी जाएगी.
BJP President Amit Shah earlier today in Darjeeling: We will ensure implementation of NRC in the entire country. BJP will remove every single infiltrator from the country. All Buddhists & Hindu refugees will be identified&Indian nationality will be given to them. #WestBengal pic.twitter.com/owR1p4U1BS
— ANI (@ANI) April 11, 2019
अमित शाह ने इस बयान पर बॉलीवुड भड़क गया है. अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लिखा: “बीमार. खतरनाक. विभाजनकारी. नफरत. असंवैधानिक. यह बहुत गलत है.” स्वरा भास्कर ने इस तरह अमित शाह के बयान पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
SICK. Dangerous. Divisive. Hateful. Unconstitutional. And need one add.. just plain WRONG! https://t.co/RBoR13vGzS
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 11, 2019
इसके अलावा पूजा भट्ट ने ट्वीट किया और कहा कि अगर यह सांप्रदायिक नहीं है तो मैं नहीं जानती है. उन्होंने कहा कि अमित शाह बंटवारे का भय पैदा पैदा करने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह यह नहीं जानती की वजह क्या है इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमेशा इस वक्त देश में नफरत की राजनीति फैलाने का काम कर रहे हैं क्या यही भारत है.
If this is not communal I don’t know what is. If this is not an appalling display of division I don’t know what is. If this is not the politics of hate I don’t know what is. Is this India? Or is the very idea of secular India being hi-jacked? pic.twitter.com/Ccol9ip4ha
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) April 11, 2019
अमित शाह ने ये भी कहा कि ‘‘केन्द्र में भाजपा की अगली सरकार बनाने के बाद हम कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा देंगे.” संविधान का अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देशभर में एनआरसी लाएगी और देश के हर एक हिन्दू शरणार्थी को नागरिकता प्रदान करेगी.