ममता बनर्जी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच जुबानी जंग जारी है दोनों ही एक दूसरे के बारे में काफी बाते कर रहे हैं इसके साथ ही जहां अमित शाह गुरुवार से बंगाल दौरे पर हैं वहीं वह ममता बनर्जी के बारे में काफी कुछ कह रहे हैं.
उसके बारे में ममता ने भी पलटवार किया है इसके साथ ही बंगाल दौरे में गृह मंत्री अमित शाह सिलीगुड़ी जनसभा में संबोधित करते हुए बोले हैं कि ममता यह न समझे CAA अब खत्म हो गया है यह एक वास्तविकता है वह कल भी थी आज भी है और हमेशा रहेगी.
इसके साथ ही गृहमंत्री ने यह भी कहा है कि वो ये समझते है की CAA जमीन पर लागू नहीं होगा लेकिन हम बता दें कि कोरोना काल खत्म होते ही CAA को जमीन पर लागू करेंगे इसके आगे अमित शाह बोले की ममता दीदी आपकी पार्टी उत्तर बंगाल की जनसांख्यिकी को बदलना चाहती है. हम ऐसा होने नहीं देंगे.
इस पर ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा की उन्होंने ईद के दिन भी लोगों को बधाई नहीं दीं. वे लोगों के वोटों से गृहमंत्री और प्रधानमंत्री बन गए और क्या अब वे नागरिक नहीं हैं? अमित शाह को आग से नहीं खेलना चाहिए वो जो साजिश रच रहे है ऐसा हो नहीं पायेगा