नई दिल्ली : आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के बिरयानी वाले बयान पर पलटवार किया है।
ओवैसी के मुताबिक, ‘अमित शाह ने कहा कि चंद्रशेखर राव मजलिस के लोगों को बिरयानी खिला रहे हैं। हमको नहीं मालूम था कि अमित शाह को बिरयानी इतनी पसंद है।’ ओवैसी ने आगे कहा, ‘उन्हें नहीं पता था कि अमित शाह को बिरयानी पसंद है। मैं केसीआर से कहूंगा कि वह कल्याणी बिरयानी’ का एक पार्सल अमित शाह को भी भेजें।’
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “अमित शाह कहते हैं कि केसीआर मुस्लिमों को बिरयानी भेजते हैं। यदि अमित शाह को इस बात से जलन है कि असदुद्दीन ओवैसी को बिरयानी खिलाई गई और उन्हें नहीं तो हम उन्हें “कल्याणी बिरयानी” भेजेंगे।” हम उन्हें एक पार्सल भेज सकते हैं। यदि कोई और बिरयानी खा रहा है तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है?’
#AIMIM Party President Barrister @asadowaisi#AsaduddinOwaisi says Will ask #KCR to send a Kalyani Biryani' Parcel to @BJP4India #BJP' Chief@AmitShah #AmitShah pic.twitter.com/yRaCSqsVcE
— Syed Sulaiman (@syedsulaiman92) November 28, 2018
ओवैसी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी की शादी में पीएम मोदी शरीक हुए थे। कोई नहीं जानता कि उन्हें वहां पर क्या खिलाया गया। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी अपने समकक्ष से पाकिस्तान में मिले थे जब वहां शादी थी। आप वहां बिना आमंत्रण के गए। आपने हाथ जोड़े। आपको नहीं पता कि उन्होंने आपको क्या खिलाया था।’