उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहें हैं. राजनितिक पारा गरम होता जा रहा हैं. ऐसे में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी पीछे नहीं रहने वालें.
लखनऊ में के कार्यकर्म के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया. उन्होंने अखिलेश यादव की विकास यात्रा पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश के शासन में यूपी में 400 से ज्यादा सांप्रदायिक दंगे हो चुके हैं. ऐसे में अखिलेश को विकास यात्रा नहीं , माफी यात्रा निकालनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश सरकार मुस्लिम विरोधी हैं. उनकी सरकार पर मुज्जफरनगर दंगे से लेकर खालिद मुजाहिद की मौत के दाग हैं जो साफ नहीं हो सकते.
ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव मुसलमानों के हित की बात करते हैं लेकिन आज तक वे अखलाक हत्या मामले में दादरी क्यों नहीं गए? क्या 45 लाख रुपया किसी की जान की कीमत हो सकती है? आेवैसी ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव इसलिए दादरी नहीं गए क्योंकि उन्हें अपना पॉवर के खोने का डर था।