आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि 2019 में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए अखिलेश यादव और मायावती दोनों का साथ आना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए और देश को आगे बढ़ाने के लिए मायावती और अखिलेश यादव साथ में आएं। अबू आजमी ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए मायावती और अखिलेश का एक साथ होना जरूरी है।
अबू आजमी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आडवाणी, मोदी और अमित शाह मंगल पांडे से बड़े हिंदू नहीं हैं.
राम मंदिर मामले पर अबू आजमी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मुस्लिमों के पक्ष में फैसला दे सकता है, इसी डर से बीजेपी के कुछ लोग अध्यादेश लाने की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह वोट के सौदागर हैं। आजमी ने सवाल किया कि क्या बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है? भगवान हो या अल्लाह जिस जगह पर विवाद हो, जिस जगह के लिए खून-खराबा हो, वे वहां पर नहीं रहना चाहते।
बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर कहा था कि उनकी पार्टी का बीएसपी के साथ गठबंधन तय है। उन्होने कहा था कि वह लोकसभा चुनाव में गठबंधन के साथ मैदान में उतरेंगे।