राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी पद पर अजय माकन हुए नियुक्त, तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पार्टी के सीनियर नेता अजय माकन को राजस्थान का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है। अविनाश पांडे (Avinash Pandey) की जगह पर माकन को ज़िम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही सचिन पायलट समेत बागी विधायकों की ओर से उठाई गई शिकायतों को सुनने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। समिति में कांग्रेस ने वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन होंगे।

अपनी चिठ्ठी में अविनाश पांडे ने लिखा कि राजस्थान में कांग्रेस संगठन के प्रभारी के तौर पर मेरा कार्यकाल संतोषजनक रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ काम करते हुए सकारात्मक अनुभव हुए और पूरी कांग्रेस टीम की एकजुटता की वजह से 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी। इसके लिए प्रदेश बूथ, वार्ड, ब्लॉक, जिला से लेकर प्रदेश इकाई तक सभी कांग्रेस जनों ने पूरे मनोयोग से काम किया। इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। वहीं, राजस्थान की 8 करोड़ जागरूक जनता एवं प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

वहीं  सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले पर आभार जताया है। पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा- “राजस्थान में समन्वय स्थापित करने के लिए आज अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन के रूप में तीन सदस्यीय कमेटी नियुक्त करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व का आभार। मुझे पूर्ण विश्वास है कि कमेटी के मार्गदर्शन में राजस्थान में संगठन को एक नई दशा और दिशा मिलेगी।”

पायलट ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, “अजय माकन को राजस्थान प्रभारी महासचिव नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। आपकी नियुक्ति से निश्चित ही राजस्थान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को बल मिलेगा। उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ मैं अजय माकन जी का वीर भूमि राजस्थान में स्वागत भी करता हूं।”

बता दें कि सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायकों की वापसी के बाद राजस्थान में विधानसभा का सत्र शुरु हुआ। 14 अगस्त को विधानसभा में अशोक गहलोत की सरकार ने विश्वास मत जीत लिया। सचिन पायलट की बगावत के बाद पार्टी उन्हें राज्य के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। इसके बाद गोविन्द सिंह डोटासरा को ये जिम्मेदारी दी गई।

विज्ञापन