ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक वारिस पठान बीते दिनों एक गणपति कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान का उनका एक विडियो वायरल हुआ था जिसमे वे गणपति बप्पा मोरिया का नारा लगा रहे थे। इस मामले में उन्होने अब माफी मांग ली है।
मुबंई के बायकुला में एक गणेश पंडाल में जाकर गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाने वाले पठान ने कहा था कि गणपति आप सब की तकलीफ दूर करें, जो काम में रूकावटें आ रही हैं, उसे दूर करें। उन्होंने कहा था कि गणपति बप्पा सभी को खुशी, समृद्धि और जीवन में सफलता दें।
Beshak Allah Taa'la apne bundaon ko muaaf karna pasand karta hae
We're with #AIMIM & also with you brother @warispathan & Insha'Allah will stand by u, come what may. You're definitely doing good and people are happy with ur services. Plz continue what u do the best@asadowaisi pic.twitter.com/FcoqWdvLUf
— سَيِّدْ (@SaiyidSays) September 24, 2018
ऐसे में उन्होने अब कहा कि उन्हे अपनी गलती का एहसास है और वे हुजूर (सल्ल.) के सड़के तुफ़ैल अल्लाह से माफी तलब करते है। पठान ने कहा कि ‘कुछ दिनों पहले मैने गलती से मंत्र बोल दिया था जिसके लिए मैं शर्मिदा हूं। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि दोबारा ऐसा नहीं होगा।’
उन्होने कहा कि मै एक इंसान हूँ, बशर हूँ। मुझसे भी गलती हो सकती है। मैं अल्लाह से माफी तलब करता हूँ। साथ ही अल्लाह की रहमत से मायूस नहीं हूँ। जो माफ करने वाला है।