कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह एक तीर से कई निशाने मार रहें हैं. दिग्विजय सिंह ने सुब्रमनियम स्वामी के जरिये वित्त्मंती अरुण जेटली और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया हैं.
दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये जिसमे उन्होंने अरुण जेटली पर तंज कसते हुए कहा कि अरुण जेटली जी आप मोदी जी से क्या शिकायत करेंगे आपको सीमाओं में बांधने के लिए ही तो सुब्रमण्यम स्वामी को मोदी जी संसद में लाए हैं. अपनी कुर्सी बचाइए.
चीन दौरा छोटा कर लौटे जेटली, स्वामी पर मोदी से मुलाकात का मांगा वक्त! https://t.co/dqpnBHEgft
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 28, 2016
आपको सीमाओं में बाँधने के लिये तो सुब्रमण्यम स्वामी को मोदी जी संसद में लाये हैं। अपनी कुर्सी बचाइये।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 28, 2016
जेटली को सलाह देते हुए दिग्विजय ने आगे लिखा, भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर उनकी शरण में जाइए.
भाजपा के मार्ग दर्शक मण्डल के वरिष्ठ नेताओं से मिल कर उनकी शरण में जाइये।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 28, 2016