500-1000 के नोट को बदलने के लिए विशेष शिविर लगाए केंद्र सरकार: अखिलेश यादव

akhilesh

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार द्वारा 500-1000 रु के नोट को अवैध करने की घोषणा पर इन नोटों को बदलने के लिए केंद्र सरकार से विशेष शिविर लगाए जाने की मांग की हैं.

उन्होंने कहा कि  केंद्र सरकार को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि इन नोटों के बंद होने से गांव वालों, गरीबों और किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो.

उन्होंने कहा कि केंद्र को ग्रामीण इलाकों में विशेष शिविर लगाकर पुराने नोटों को बदलने की व्यवस्था करनी चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं की संख्या कम होने के कारण केंद्र सरकार को इन इलाकों में विशेष शिविर लगाकर पुराने नोटों को बदलने की व्यवस्था करनी चाहिए.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से आम नागरिकों और व्यापारियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

विज्ञापन