दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG), पुलिस और डीएम पर कार्रवाई की मांग की है।
आप नेता अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘LG साहब DM और पुलिस पर कारवाई नहीं होगी क्या? क्या DM और पुलिस नहीं जानती थी कि मरकज़ निज़ामुद्दीन में कोरोना के पेशेंट हैं, तो फिर 2361 लोगों को कोरोना से मरने के लिए क्यों छोड़ दिया। एडीएम मीना ने 23 मार्च को मुझे ख़ुद बताया था कि मरकज़ में कोरोना के मरीज़ हैं।’
LG साहब DM और पुलिस पर कारवाई नहीं होगी क्या ? क्या DM और पुलिस नहीं जानती थी कि मरकज़ निज़ामुद्दीन में Corona के पेशेंट हैं, तो फिर 2361 लोगों को Corona से मरने के लिये क्यों छोड़ दिया ADM Meena ने 23 मार्च को मुझे ख़ुद बताया था कि मरकज़ में Corona के मरीज़ हैं।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) April 1, 2020
इससे पहले आप नेता ने दावा किया था कि उन्होने खुद 23 मार्च को निजामुद्दीन मरकज में लोगों के फंसे होने की जानकारी पुलिस को दी थी लेकिन इनको भेजने का कोई व्यवस्था नहीं की गई।
23 मार्च को रात 12 बजे मैंने DCP South East और ACP Nizamuddin को बता दिया था कि निज़ामुद्दीन मरकज़ में 1000 के आस पास लोग फसे हुए हैं, फिर पुलिस ने इनको भेजने का इंतज़ाम क्यों नही किया।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) March 31, 2020
अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट किया, ‘’ 23 मार्च को रात 12 बजे मैंने DCP South East और ACP Nizamuddin को बता दिया था कि निज़ामुद्दीन मरकज़ में 1000 के आस पास लोग फंसे हुए हैं, फिर पुलिस ने इनको भेजने का इंतज़ाम क्यों नहीं किया।’’
बता दें निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के मरकज से अब तक 441 लोगों को क्वारंटीन किया गया है और मस्जिद इलाके को पूरी तरह सील कर दिया या है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने मौलाना शाद समेत निजामुद्दीन मरकज में जमात के आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 271 और 120- बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।