कुमार विश्वास का किरण रिजीजू पर हमला – ‘जीजू हो चाहे रिजीजू सभी मामलों से जल्दी निकल जाते’

kuma

अरुणाचल प्रदेश के सबसे बड़े हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में कथित 450 करोड़ रुपए के घोटाले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू का नाम आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने ट्विटर पर जमकर रिजीजू पर हमला किया साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के दामाद रोबर्ट वार्डा को भी निशाने पर लिया.

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस से बीजेपी की यात्रा का मतलब जीजू से रिजीजू है.’ रिजिजू ने भी ट्वीट के जरिए जवाब देत हुए कहा कि ‘कुमार विश्वास जी, सच सामने आ चुका है। जो मुद्दा कांग्रेस ने उठाया वह उनकी सरकार के वक्त का ही है। अब आप क्या कहना चाहोगे,z1

z2

इस पर कुमार विश्वास ने लिखा,सर किरण रिजीजू, जीजू हो चाहे रिजीजू, आप लोग लकी हैं कि सभी मामलों से जल्दी निकल जाते हैं। न्याय के लिए तो हम जैसे लोगों को भटकना पड़ता है.’

kum

विज्ञापन