मंगलवार को प्रयागराज में मातृशक्ति के महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे पूरा भरोसा है कि इस नई यूपी को कोई वापस अंधेरे में नहीं धकेल सकता है।
आपको बता दो उनकी इस रैली के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला मोदी सरकार पर विभिन्न विभिन्न प्रकार के आरोप लगाती नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो पर ट्विटर यूजर के साथ ही विपक्ष के नेता भी मोदी सरकार पर तंज करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस वीडियो को पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए अपने टि्वटर हैंडल से शेयर की उन्होंने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है। वह लिखते हैं कि- मोदी जी की रैली में आयी महिलाएँ ही मोदी जी को इतनी बुरी तरह कोस रही हैं? भाई @ajitanjum जी आपको ये चेहरे ब्लर कर देने चाहिए थे, इन गरीबों को इनका हक तो नहीं मिला पर आलोचना सुन कर योगी जी उन पर मुक़दमा जरूर कर देंगे। ये वीडियो कहानी स्पष्ट कर देता है।
मोदी जी की रैली में आयी महिलाएँ ही मोदी जी को इतनी बुरी तरह कोस रही हैं?
भाई @ajitanjum जी आपको ये चेहरे ब्लर कर देने चाहिए थे, इन गरीबों को इनका हक तो नहीं मिला पर आलोचना सुन कर योगी जी उन पर मुक़दमा जरूर कर देंगे।
ये वीडियो कहानी स्पष्ट कर देता है।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) December 21, 2021
दरअसल इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से लौट रही महिलाओं से पत्रकार ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी को समझना होगा कि उनकी रैली से महिलाएं नाराज होकर वापस बनारस जा रही हैं। उन्होंने महंगाई बढ़ाकर हम सब को निराश किया है।