ऐश्वर्या राय को पनामा पेपर्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली बुलाया गया। इस मामले को लेकर सांसदों ने सदन में ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी की, जिस पर सपा की सासंद जया बच्चन बुरी तरह से भड़क गई। इस बात पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की।
जया बच्चन ने कहा की मुझ पर निजी हमला किया गया, “मैं आपको श्राप देती हूं कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे। आप गला भी गोट दीजिए हम लोगों का।” जया बच्चन अपनी इस टिप्पणी के कारण पत्रकारों, सत्ताधारी दलों के नेताओं सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई है।
न्यूज़ एंकर सुशांत सिन्हा ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, जया बच्चन के अंदर इतना अहंकार किस बात का है। चेयर से ऐसे बात कर रहीं थीं राज्यसभा में मानों अपने घर के कर्मचारी पर चिल्ला रही हों। बाहर पत्रकारों से भी उनका व्यवहार इतना ही रूखा बताया जाता है। आम लोगों को धकियाने के वीडियो तो हैं हीं। एक चुनाव न जीत सकनेवाले नेता में इतना अहंकार?
जया बच्चन के अंदर इतना अहंकार किस बात का है। चेयर से ऐसे बात कर रहीं थीं राज्यसभा में मानों अपने घर के कर्मचारी पर चिल्ला रही हों। बाहर पत्रकारों से भी उनका व्यवहार इतना ही रूखा बताया जाता है। आम लोगों को धकियाने के वीडियो तो हैं हीं। एक चुनाव न जीत सकनेवाले नेता में इतना अहंकार?
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) December 20, 2021