वह कहते हैं ना अगर कोई व्यक्ति किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहता है तो पूरी कायनात उसे मिला देती हैं। वैसे तो यह शब्द फिल्मों और सीरियल में सुने हैं लेकिन यह बात बिल्कुल सच है अगर किसी का हौसला मजबूत है फिर वह जितनी ऊंची उड़ान लेना चाहे वह ले लेगा फिर चाहे उसका कद क्यों ना कम हो।
ऐसा ही कुछ जज्बा नाज परवीन का है जिनका कद 3 फीट 3 इंच है लेकिन उन्होंने अपने कार्यों से जनता का कुछ ऐसा दिल जीता कि वह अब तक लगातार दो बार पंचायत चुनाव जीत चुकी हैं और पूरे इलाके में नाज की खूब चर्चा है।
मुंगेर के सदर प्रखंड के श्रीमतपुर पंचायत चुनाव के वार्ड संख्या 12 से चुनाव लड़ने वाली 3 फीट 3 इंच की प्रत्याशी नाज परवीन 225 वोट लाकर अपने पूरे इलाके में ऐसे काम किए कि उन्होंने अन्य सभी प्रत्याशियों को मात दे दी।
अपने कद की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाली नाच प्रवीण अपने इस कद को अभिशाप नहीं वरदान मांगती हैं। एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछा गया तो नाज परवीन ने कहा कि उनके वार्ड से हमेशा उन्हें बहुत प्यार मिला और कभी भी उनके छोटे कद को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भावना नहीं हुई।