नई दिल्ली,जम्मू कश्मीर में मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद उनकी बेटी और सांसद महबूबा मुफ्ती राज्य की नई मुख्यमंत्री बनेंगी। हालांकि इस पर अभी औपचारिक ऐलान बाकी है।
हालांकि सईद के अस्पताल में भरती होने के बाद ही सत्तारूढ़ पीडीपी और सहयोगी पार्टी भाजपा के बीच महबूबा को मुख्यमंत्री बनाने की कवायद चल रही थी।
मुफ्ती की अचानक बीमारी और दिल्ली के एम्स में भर्ती होने के बाद इस तरह के हालात बन रहे थे कि राज्य का उत्तरदायित्व महबूबा को दिया जा सकता है। इस संबंध में पिछले दिनों पीडीपी और भाजपा में कई स्तरीय बातचीत भी हो रही थी।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मुफ्ती मोहम्मद सईद के आकस्मिक बीमारी के बाद से ही महबूबा को राज्य का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर विचार हो रहा था। दोनों ही दल इस मसले पर सहमत होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
अब मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद संभव है कि महबूबा ही राज्य की नई मुख्यमंत्री होंगी।
इससे पहले कहा जा रहा है कि भाजपा और पीडीपी में इस बात को लेकर भी बातचीत हो रही थी कि मुफ्ती की बीमारी ठीक होने के बाद भी महबूबा ही मुख्यमंत्री पद संभालेंगी क्योंकि 79 साल के मुफ्ती बीमारी के बाद ये महत्वपूर्ण पद संभालने में दिक्कत महसूस करेंगे।
साभार अमर उजाला