हाथरस – कांग्रेस के बाद आज समाजवादी पार्टी के एक डेलिगेशन ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. सपा नेता धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव, सपा विधायक संजय लठार, जयवीर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वहीँ सपा कार्यकर्ताओं तथा पुलिस में तीखी नोकझोक हुई जिसके बाद पुलिस न सपाइयों पर लाठियां भांजी, नीचे विडियो देखें, वहीँ इस घटना के बाद से अभी तक अखिलेश यादव का कोई ट्वीट नही आया है.
Lathi Charge on SP and RLD workers in Hathras pic.twitter.com/zob3wxn2cT
— Anil Tiwari (@Interceptors) October 4, 2020
उत्तर प्रदेश के हाथरस में 20 वर्षीय लड़की के साथ कथित गैंगरेप के मामले में देशभर में लोगों में आक्रोश है. घटना के विरोध में पिछले कुछ दिनों में कई जगहों पर प्रदर्शन भी किए गए. विपक्षी पार्टियां भी लगातार सरकार को घेरने और स्थानीय प्रशासन की अंसेवदनशीलता पर सवाल उठा रही हैं.
इस बीच, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को इस मामले में सीबीआई (CBI) जांच का आदेश दे दिए हैं. इस मामले में एसआईटी की टीम भी जांच कर रही है. एसआईटी टीम रविवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंची.
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे हैं. उन्हें रास्ते में रोक लिया गया है. इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को हाथरस पहुंचकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी.
मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत पीड़ित परिवार की आवाज को दबा नहीं सकती है. हाथरस मामले में सख्त कदम उठाते हुए एसपी व चार अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.