कल से किसी भी बैंक में जाकर बदल सकते है अपने 500 और 1000 के नोट, भरना होगा यह फॉर्म..

bank-performa_gacoock

नई दिल्ली | देश भर में लोग 10 नवम्बर का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है. जिन घरो में पैसो के नाम पर केवल 500 और 1000 के नोट है , उनके लिए फ़िलहाल सबसे ज्यादा परेशानी का सबब है. चूँकि आज एटीएम भी नही चल रहे थे इसलिए कुछ लोग आज अपने लिए रोज मर्रा की चीजे भी नही खरीद सके. कल बैंक खुल जायेगें तो वहां पहुंचकर , पैसो को बदला जा सकेगा. इसके अलावा जिनके बैंक खातो में पैसे पड़े हुए है वो एटीएम से 2000 रूपए निकाल पायेंग.

आइये आपको बताते है की कल आप बैंक में जाकर कैसे बदल पायेंगे अपने नोट 

  • आपके पास जितने भी 500 या 1000 के नोट हो, आप एक दिन में केवल 4000 रूपए के बराबर नोट ही बदल सकेंगे.
  • इसके लिए आपको , बैंक की किसी भी शाखा में जाना होगा.
  • यह जरुरी नही है की जिस बैंक में आपका खाता होगा ,वही आप नोट बदल सकोगे. आप किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर नोट को बदल पायेंगे.
  • बैंक में जाने से पहले ये ध्यान रखे की आपके पास कोई न कोई पहचान पत्र अवश्य हो.
  • बैंक के पहुँचने के बाद आपको एक फॉर्म दिया जाएगा. इसको भरने के बाद आपको कैश काउंटर पर जाना होगा.
  • कैश काउंटर पर आपको अपना फॉर्म जमा करना होगा और केशियर को पहचान पत्र दिखाना होगा.
  • इसके बाद केशियर आपको उतने ही नए नोट जारी कर देगा, जितने आप केशियर को पुराने नोट बदलने के लिए देंगे.
  • 4000 से ज्यादा नोट बदले नही जाएंगे, अगर आप ऐसा करना चाहते है तो बैंक इससे ज्यादा अमाउंट आपके खाते में जमा कर देगा.
  • अगर आप किसी और के खाते में पैसा जमा करना चाहते है तो आपको उस खाताधारक का अनापत्ति पत्र जमा करना होगा.
  • अपने खाते में आप कितनी भी रकम जमा कर सकते है.
  • कल 10 बजे से सभी बैंक , नोट बदलना शुरू कर देंगे.

जिस तरह की प्रक्रिया बनायी गयी है उसके हिसाब से एक व्यक्ति को अपने नोट बदलवाने में कम से कम 15 मिनट लगेंगे. इसके हिसाब से बैंक में कल लम्बी लम्बी लाइन लगने वाली है.

विज्ञापन