अगर आप भी सरकारी नौकरी ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पार आये है। उन युवाओं के लिए खुशखबरी है जोकि बैंक में नौकरी (Bank Jobs) की तैयारी कर रहे है। Central Bank of India ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां इकॉनॉमिस्ट, इनकम टैक्स ऑफिसर, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, फाइनेंशियल एनालिस्ट, लॉ ऑफिसर समेत कई पदों पर कुल 115 वैकेंसी भरी जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बैंक जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 23 नवंबर 2021 से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2021 तक है। आवेदन करने से पहले यहां दी गई जरूरी डिटेल्स जैसे महत्वपूर्ण तारीखें, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि को ध्यान से पढ़ें।
उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा चेक कर सकते हैं।
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख – 17 दिसंबर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना – 11 जनवरी 2022
ऑनलाइन एग्जाम (टेंटेटिव) – 22 जनवरी २०२२
चयन प्रक्रिया इन आधारों पर होगी योग्य उम्मीदवारों का चयन दो चरण की भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी, इसमें क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा की समय अवधि 60 मिनट की होगी। परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगी।
आवेदन शुल्क, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये के साथ जीएसटी होगी। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।