कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए देश में काफी हाई अलर्ट मचा हुआ है ओमिक्रोन से प्रभावित देशों से जो यात्री भारत में आ रहे हैं उन सभी यात्रियों की टेस्टिंग भी की जा रही है ऐसे में दिल्ली आने वाले यात्रियों को लेकर सरकार बहुत अलर्ट है। सत्येंद्र जैन जो कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हैं उन्होंने कहा कि कुल 27 लोग एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हुए हैं जिसमें से 17 लोग कोविड पॉजिटिव निकले हैं।
इन लोगों में से केवल एक व्यक्ति में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। अन्य लोगों की जांच की जा रही है और बाकी कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है लेकिन फिर भी उनकी जांच हो रही है और पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।
The first case of the Omicron variant has been found in Delhi. The patient is being treated at LNJP hospital. The people of Delhi must get fully vaccinated, wear a mask and maintain social distancing.
Delhi govt. is fully prepared to tackle the spread of the new variant. pic.twitter.com/WBiAh6Komv
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) December 6, 2021
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि फिलहाल अभी दिल्ली में लॉकडाउन लगने की कोई संभावना नहीं है कोरोना के बढ़ते केस को देखकर सरकार अपना ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ फॉलो करेगी। जब संक्रमण की दर 0.5 फ़ीसदी यानी जिस भी दिन 1000 में से 5 लोग पॉजिटिव आने लगेंगे उस दिन से लॉक डाउन का पहला चरण शुरू हो जाएगा।