आज जो खबर मीडिया में सबसे अधिक चल रही है वो यह की उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में बजरंगदल वाले कैंप लगाकर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे है वैसे तो इस खबर पर अभी तक सब चुप ही थे लेकिन सबसे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
गौरतलब है की ANI ने फोटो सहित ये खबर प्रकाशित की जिससे नाराज़ होकर ओवैसी ने पूछा की अगर मुसलमान भी ऐसा ही करें तो मीडिया उन्हें क्या कहेगी
ओवैसी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया “तब क्या प्रतिक्रिया होगी जब मुस्लिम संगठन ऐसे शस्त्र ट्रेनिंग कैंप लगायें.
What will be the reaction if Muslim Organisation holds such arms training camps answer Skies will fall to say least
What will be the reaction if Muslim Organisation holds such arms training camps answer Skies will fall to say least https://t.co/SPaILSarIm
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) 23 मई 2016
अयोध्या में आयोजित किए गए बजरंग दल के शिविर में कार्यकर्ताओं को राइफल, तलवार और लाठियां चलाने की ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद 5 जून को सुल्तानपुर, गोरखपुर, पीलीभीत, नोएडा और फतेहपुर में भी इस तरह के कैंप लगाए जाने वाले हैं.