श्री श्री रविशंकर का नोबल पुरूस्कार को ठुकराने वाले बयान की गूँज भारत से लेकर अमेरिका तक सुनाई दे रही है हाल ही में श्री श्री ने बयान दिया था की मलाला ने ऐसा कुछ नही किया है जिसके लिए उसे नोबेल अवार्ड से नवाज़ा जाए थे उन्हें (श्री श्री ) को भी नोबेल पुरूस्कार दिया जा रहा था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया।
इस बयान को लेकर अंग्रेजी के अख़बार वाशिंगटन पोस्ट ने लेख प्रकाशित किया है जिसमे कहा गया है की ‘ऐसा कोई रिकॉर्ड सामने नही आया जिससे ये पता चलता की श्री श्री को नोबेल पुरुस्कार के लिए नोमिनेट किया गया है लेकिन यह साफ़ नही है की उन्हें फॉरमली आमंत्रित किया गया हो और उन्होंने रिजेक्ट कर दिया हो”
गौरतलब है की सूखा पीडि़त लातूर जिले में राहत के काम का जायजा लेने के दौरान अंग्रेजी अखबार के रिपोर्टर ने उनसे पूछा था, ‘क्या आप यह काम नोबेल पुरस्कार के लिए कर रहे हैं?। इस पर उन्होंने जवाब दिया, बिल्कुल नहीं। मैं एक पुरस्कार से क्या करूंगा। हम सालों से सामाजिक काम कर रहे हैं और यह पुरस्कारों के लिए नहीं है।
जब एक 16 साल की लड़की को बिना कुछ किए पुरस्कार मिल सकता है तो आपको शांति पुरस्कार पाने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं। शायद इसके पीछे राजनीतिक कारण हो। उनका इशारा मलाला यूसुफ़जई की और था।
Washington Post Newspaper reply to Shri Shri Ravishanker Over Nobel Prize Statement
Tags – Shri Shir Ravishanker, Washington Post, Nobel Prize, Malala Yusufzai,