ऐसा बहुत कम देशों में देखने को मिलता है जहाँ कोई नेता अगर देशहित की बात करे और दूसरें नेता उसकी टांग खींचे, केजरीवाल सरकार की अति-महत्वाकांक्षी योजना Odd-Even अपने पहले दौर में बेहतरीन तरह से सफल रही थी जिसकी सफलता से सियासी खेमों में चहलकदमी शुरू हो गयी थी लेकिन जनता के मूड के आगे तथा वक़्त की नजाकत को देखते हुए उस समय कोई इसके विरोध में नही आया लेकिन अपने दुसरे दौर में जाने पर ओड इवन योजना को खुद दिल्ली के नेता ही फेल कराना चाहते है हालाँकि उन्हें निजी हित से ज्यादा जनता का हित सोचना चाहिए|
इस स्कीम से अगर किसी का फायदा है तो है सिर्फ जनता, दमघोटू धुँए से राहत, ट्रैफिक से राहत, शोरशराबे से राहत, प्रदूषण से बढ़ने वाले टेम्प्रेचर से राहत लेकिन शायद ये सब बीजेपी के नेता विजय गोयल को पसंद नही आया उन्हें वही पहले वाली दिल्ली अधिक पसंद है इसीलिए शायद वो अपने समर्थकों से ट्विटर पर Odd-Even तोड़कर इसे फेल करने का आह्वान कर रहे है ” विजय गोयल ने ट्वीट किया की अगले सोमवार को मैं 2000 रुपए का चालान कटवाकर इस स्कीम का विरोध करूंगा …
वहीँ दिल्ली के मुख्मंत्री अरविन्द केजरीवाल का कहना है की बीजेपी और संघ के लोग नही चाहते की ओड इवन स्कीम सफल हो उन्होंने विजय गोयल के ट्वीट के स्नैपशॉट लेकर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा की आरएसएस और बीजेपी के लोग चाहते है की Odd-Even स्कीम फेल हो जाये लेकिन दिल्ली की जनता एक बार फिर बीजेपी को फेल करेगी
पढ़े ट्विटर पर छिड़ी इस जंग के कुछ ट्वीट
In Jan too, BJP tried to fail odd-even by orchestrating officers’ strike. Ppl failed BJP n made odd-even success(2/2 pic.twitter.com/EhHPMq1CK6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 16 अप्रैल 2016
इसपर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी लोगों से ऑड-ईवन को तोड़ने की अपील कर रही है। बीजेपी की ऑटो यूनियन हड़ताल की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि दिल्ली में ऑड-ईवन फेल हो जाए, लेकिन दिल्ली बीजेपी को फेल कर देगी।
#OddEven pic.twitter.com/cAlf4uplcR
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) 15 अप्रैल 2016
#OddEven pic.twitter.com/Ta0Gncw7Ws
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) 16 अप्रैल 2016