उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा और आसपास के क्षेत्रों में बने तनाव पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की चुप्पी के विरोध में मंगलवार की देर रात जामिया मिलिया इस्लामिया के स्टूडेंट्स और कुछ पूर्व छात्रों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव किया। दरअसल छात्र दंगों को रोकने के लिए सीएम को ज्ञापन देना चाहते थे।
बुधवार तड़के करीब 3.30 बजे सीएम आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ‘केजरीवाल बाहर आओ, हमसे बात करो’ के नारे लगा रहे थे। इन छात्रों की मांग थी कि जिस तरह से दिल्ली में हालात बने हैं, जिम्मेदारी के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल को उन इलाकों का दौरा करना चाहिए।
वहीं प्रदर्शन कर रहे करीब 30 छात्रों को सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया। जेसीसी यानी जामिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने एक बयान में कहा है कि अब तक वकीलों को हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों से मिलने की अनुमति नहीं मिली है। पुलिस उन्हें रिहा नहीं कर रही है। उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और फिर उनकी पिटाई की गई। उनके फोन स्विच ऑफ हैं। हम छात्रों और पूर्व छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं, जिन्हें सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है।
Delhi: Police disperse the people who had gathered outside Chief Minister Arvind Kejriwal's residence demanding action against #DelhiViolence and seeking restoration of peace. https://t.co/NWz03HQkQT pic.twitter.com/ybGwIw0cqo
— ANI (@ANI) February 25, 2020
इस घटना को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया है, उन्होंने ट्वीट कर सीएम केजरीवाल पर जमकर तंज कसा है। उन्होने ट्वीट किया, “शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पानी के कैनन का इस्तेमाल किया गया। वाटर कैनन को आग बुझाने और दंगे रोकने के बेहतर उपयोग के लिए रखा जा सकता था। लेकिन यह प्राथमिकता नहीं हो सकती। यह सभी एक ही हैं।”
Water Canons used outside @ArvindKejriwal ‘S residence on the peaceful protestors could have been put to better use to douse the fire and quell the riots .. but that can’t be the priority. They all are the same .. https://t.co/qJE1q01YuO
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 25, 2020
यह @AamAadmiParty ने दिल्ली चुनाव जीता थ ना ? अभी कहाँ है @ArvindKejriwal और उनके आपिए? तुम्हारी दिल्ली जल रही है। क्या @AmitShah ने ख़रीद लिया है AAP को या खुद ही अपना ज़मीर बेच खाए हो।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 24, 2020
इससे पहले उन्होने लिखा था कि ‘यह आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव जीता था न? अभी कहां हैं अरविंद केजरीवाल और उनके आपिए? तुम्हारी दिल्ली जल रही है। क्या आमित शाह ने खरीद लिया है आपको या खुद ही अपना जमीर बेच खाए हो?’