यूएस कांग्रेस की रिपोर्ट में मोदी फेल, बताया दो वर्ष में कुछ भी नही किया

नयी दिल्ली – पिछले दिनों जब यूएस कांग्रेस को पीएम मोदी ने संबोधित किया था तब भारत में चारों तरफ सिर्फ इसी बात की चर्चा थी की कितनी बार सांसदों ने तालियाँ बजायी तथा कितनी बार खड़े होकर इज्ज़त अफजाई की. आज उसी कांग्रेस की रिसर्च विंग ने अपनी रिपोर्ट पेश करके मोदी सरकार को फेल बताया तथा यह भी कहा की दो वर्ष में कुछ भी काम नही हुआ है.

अपने अमेरिका दौरे के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस यूएस कांग्रेस के सामने बड़े-बड़े वादें करते नजर आ रहे थे उसी यूएस कांग्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में मोदी सरकार को फेल करार दिया है। यूएस कांग्रेस की इस रिसर्च विंग का कहना है कि मोदी सरकार को सत्ता पर आसीन हुए दो साल हो गए लेकिन इन दो सालों में भारत की स्थिति में कोई सुधार नहीं है।

कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस ने भारत के बारे में अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, ‘मोदी सरकार के दो साल हो गए। कई अमेरिकी नीति निर्माता तथा संबद्ध पक्ष इस बात को लेकर चिंतित हैं कि न तो भारत सरकार की ऊंची-ऊंची बातों से और न ही अमेरिका के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं से भारत में कोई बड़ा आर्थिक सुधार आगे बढ़ा है।’

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनकी दलील है कि सुधार की गाड़ी आगे बढ़ी है। छह जून को जारी रिपोर्ट में भारत सरकार के आर्थिक उपायों की आलोचना की गई है, वहीं भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को लेकर उम्मीद जताई गई हैं। इसमें कहा गया है, ‘भारत के प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के अमेरिका के सैन्य गठजोड़ के बावजूद अमेरिका-भारत रक्षा सहयोग 21वीं सदी में बढ़ा है।’

सीआरएस एक स्वतंत्र और अमेरिकी संसद की ज्वाइंट रिसर्च विंग है। यह सांसदों के लिए उनकी सोच के विषयों पर रिसर्च रिपोर्ट तैयार करती रहती है ताकि वे अपने फैसले सोच समझकर लें। यह अमेरिकी संसद का कोई विचार नहीं है। –

विज्ञापन