कश्मीर के हालात को लेकर UPSC टॉपर शाह फैसल कर रहे हैं नौकरी की तलाश

shah

हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद भड़की हिंसा को आज तीन महीने हो चुके हैं. और अब भी हालात में कोई सुधार नहीं हैं. जिसके कारण UPSC टॉपर शाह फैसल नौकरी की तलाश कर रहें हैं.

शाह फैसल जम्मू-कश्मीर में डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन के पद पर कार्यरत हैं लेकिन पिछले तीन महीनों से घाटी के सभी स्कूल बंद हैं. इसी को लेकर व्यंग भरे अंदाज में शाह फैसल ने कश्मीर के हालात को अपनी फेसबुक पोस्ट में बयान किया.

फेसबुक पोस्ट में उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘मैं बंद स्कूलों का डायरेक्टर हूं. मुझे नौकरी की तलाश है.’ शाह ने आगे कहा, ‘इस समय पूरे राज्य में लाखों बच्चों का जीवन स्कूल बंद होने से प्रभावित हो रहा है. उनका लगभग पूरा अकादमिक सत्र बर्बाद हो चुका है.’ राजधानी श्रीनगर में भी हालात सामान्य होने के दावों के बीच सच्चाई कुछ और ही है. यहां भी बच्चों की पढ़ाई बीते तीन महीनों से ज्यादा समय से प्रभावित है.

गौरतलब रहें कि शाह फैसल कश्मीर घाटी से 2009 बैच के UPSC टॉपर हैं. शाह इन दिनों जम्मू-कश्मीर में डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन के पद पर कार्यरत हैं.

विज्ञापन