संयुक्त अरब अमीरात भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल देने की कर रहा तैयारी

محمد بن راشد يزور محمد بن زايد

محمد بن راشد يزور محمد بن زايد

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भारतवासियों के लिए अपने वीजा नियमों में नरमी बरतते हुए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है.

दिल्ली स्थित UAE दूतावास ने इस बारे में कहा, ‘हमारे यहां भारतीय नागरिकों के लिए वीजा संबंधी बंदिशों में ज्यादा नरमी पर विचार किया जा रहा है, जिसके तहत वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी जा सकती है.’

इसके साथ दूतावास ने एक मोबाइल एप्प भी लांच किया. जिसके तहत भारतीय नागरिकों को UAE के वीजा से जुडी सभी जानकारी आसानी से हासिल हो जाएगी.

गौरतलब है कि भारत से पिछले साल 16 लाख लोगों ने UAE  की यात्रा की है. सिर्फ पिछले साल जनवरी से सितंबर के बीच 10 लाख भारतीय दुबई पहुँचे है.

ऐसे में अब UAE की और से वीजा ऑन अराइवल देने के पीछे अहम वजह इस बढ़ोतरी को प्रमुख माना जा रहा है. जिसके चलते भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स के लिए वीजा बंदिशों को नरम किया गया है.

विज्ञापन