आज इंडियन एयरफोर्स 84 वायुसेना दिवस मना रही हैं. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने आसमान में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.
इस मौके पर एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा कि भारतीय वायुसेना किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. राहा ने कहा कि देश की सेनाएं सीधे युद्ध के साथ साथ अपारंपरिक हमलों और आतंकी खतरों से निपटने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं.
वायुसेना प्रमुख ने पठानकोट में वायु सैनिक अड्डे और उरी में सेना के ब्रिगेड़ मुख्यालय पर हुए हमले के संदर्भ में कहा कि आतंक के मामले में हम मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं. पठानकोट और उरी में हुए हमले इसके सबूत हैं, लेकिन हमारी सेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना को लेकर हो रहे राजनीति पर वायुसेना प्रमुख ने कुछ भी कहने से साफ़ इनकार करते हुए बस इतना जबाब था कि मेरा मानना है की सशस्त्र सेनाओं का काम, काम करना है, ना कि इस बारे में बातें करना, हम सिर्फ अपना काम करते रहेंगे.