कोलकाता | तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों की गिरफ़्तारी के बाद पुरे कोलकाता में बीजेपी के खिलाफ गुस्से की लहर है. तृणमूल कार्यकर्ताओ ने कल बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट की एवं उनके एक कार्यालय पर भी पथराव किया गया. आज केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया की तृणमूल के कार्यकर्ताओ ने उनके घर में घुसने की कोशिश की.
केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक विडियो ट्वीट कर बताया की मेरे कैलाश स्ट्रीट स्थित घर में जहाँ मेरे माता पिता रहते है, में तृणमूल कार्यकर्ताओ ने जबरन घुसने की कोशिश की. वहां नारेबाजी की गयी और मुझे आश्चर्य नही होगा अगर पुलिस उनको मेरे घर पर तोड़ फोड़ करने की भी इजाजत दे दे. बाबुल ने इस ट्वीट के साथ एक विडियो भी शेयर की.
बाबुल ने आगे लिखा,’ यह दुःख की बात है की मैं मंत्री हूँ. मुझे हर जगह सुरक्षा मिलती है लेकिन उन गरीब बीजेपी कार्यकर्ताओ और समर्थको का क्या जो जमीन पर है? उन्हें पीटा जा रहा है. विरोध में एक बूढी महिला के घर में बम फेंक दिया गया जिसकी वजह से वो बुरी तरह से घायल हो गयी. बीजेपी के झंडे जलाये जा रहे है. इनदिनों यही सब हो रहा है बंगाल में.
My KailashBose Street Apt where my MumDad stays, gheraoed by TMC•SloganBaazi happening• Won’t b surprised if police allows them 2 vandalise
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) January 4, 2017
मालूम हो की रोज वैली चिटफंड मामले में तृणमूल कांग्रेस के दो सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और तापस पाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें सुदीप को कल तीन घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया जबकि तापस पाल को शुक्रवार में गिरफ्तार किया गया था. सांसदों की गिरफ़्तारी के विरोध में आज तृणमूल विधायको और सांसदों ने पीएम आवास तक पैदल मार्च किया. हालाँकि पुलिस ने उनको रास्ते में ही रोक लिया.
उधर अभी अभी खबर मिली है की तृणमूल कार्यकर्ताओ ने कोलकाता में हुगली स्थित बीजेपी कार्यालय को आग लगा दी है.