दुनिया भर में प्रसिद्ध तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों सहित करीब 150 लोगों को हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। अब खबर आ रही है कि पूर्व मुख्य पुजारी श्रीनिवासमूर्ति दीक्षितुलु का सोमवार सुबह कथित रूप से कोरोना वायरस से निधन हो गया।
बता दें कि पुजारी समेत कुल 158 स्टाफों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें अर्चक, टीटीडी के कर्मचारी, सिक्योरिटी स्टाफ और प्रसाद तैयार करने वाले स्टाफ के कर्मचारी भी शामिल हैं। मानद मुख्य पुजारी, रमन दीक्षितुलु ने कोरोना पॉजिटिव होने वाले पुजारियों और कर्मचारियों को लेकर चिंता जताई थी।
रमन दीक्षितुलु ने मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को टैग करते हुए ट्वीट किया था और कहा कि, दर्शन को रोक देना चाहिए नहीं तो ये वायरस और भयानक रूप ले सकता है। हालांकि TTD के अध्यक्ष ने संकेत दिए थे कि उनके मंदिर में दुनियाभर में सबसे ज़्यादा श्रद्धालु आते हैं, और सार्वजनिक दर्शनों के लिए मंदिर को बंद कर देने की उनकी कोई योजना नहीं है।
@ysjagan 15 out of 50 archakas carona +ve quarantined. Still 25 results awaited. TTD EO and AEO refuse to stop darshans. Obediently following anti hereditary archaka and anti brahmin policy of TDP and CBN. Disaster if this continues. Please take action.
— Ramana Dikshitulu (@DrDikshitulu) July 16, 2020
श्री रेड्डी ने कहा कि, कोरोनोवायरस से संक्रमित होने वालों में से अधिकांश आंध्र प्रदेश पुलिस के हैं जो मंदिर के साथ काम कर रहे हैं। “उनमें से केवल एक में गंभीर लक्षण हैं,” तो वहीं 70 रिक्वर हो चुके हैं। श्री रेड्डी ने कहा, “तिरुमाला मंदिर को बंद करने की हमारी कोई योजना नहीं है। वरिष्ठ पुजारियों को ड्यूटी पर नहीं रखा जाएगा। पुजारी और कर्मचारियों ने अलग-अलग आवास का अनुरोध किया है।”
बहरहाल, तिरुपति लगभग एक कन्टेनमेंट ज़ोन में तब्दील हो गया है, और संदेह है कि वायरस आसपास के इलाके में भी फैल चुका है।