नोटबंदी के बाद कालाधन को ठिकाने लगाने के लिए लोग कई तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को एक नगालैंड के दिमापुर में एक प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट से पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट में 5.5 करोड़ जब्त किये गये थे. लेकिन जब कारवाई करने का वक्त आया तो ये नोट अचानक गुम हो गये.
दीमापुर एयरपोर्ट पर यह कारवाई सयुंक रूप से जांच एजेंसी और सीआइसएफ के अधिकारीयों ने की थी. इतनी बड़ी राशि बिहार के मुंगेर के निवासी व्यवसायी ए सिंह की बताई जा रही थी. ए सिंह एक रात पहले ही दिल्ली से हिसार आया था तथा अगली सुबह हवाई जहाज से नागालैंड रवाना हो गया था.
इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर दिमापुर एयरपोर्ट पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के जवान ने यह नकदी जब्त की थी. पैसे जब्त किए जाने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय इनकम टैक्स स्टाफ को बुलाया गया.
लेकिन अब यह कैश गायब हैं. इनकम टैक्स ऑफिसर का कहना है कि यह पैसा सीआईएसएफ के पास था. सीआईएसएफ के अधिकारी पहले ही अपना पल्ला झाड़ चुके हैं.