नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब (पबूच) पर की गई टिप्पणी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जहां पूरे देश में और अरब जगत में इस देश को लेकर बवाल हो रहा है वहीं अब पाकिस्तान के रिप्रेजेंटेटिव मुनीर अकरम ने यह मुद्दा ओआईसी संगठन के सामने उठाया है पाकिस्तान में इस्लामिक देशों के संगठन को आईसी की ओर से संयुक्त राष्ट्र में भारत में की गई टिप्पणी का मामला जोर-शोर से उठाया है .
At UN, Pakistan has raised concern of Organization of Islamic Cooperation countries over denigration of Prophet Muhammad (PBUH) by India’s ruling party’s leaders, and slammed defamation of Islamic holy personalities and religious symbols@PakistanUN_NY https://t.co/zrqY0dgUja
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) June 21, 2022
दरअसल बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पिछले महीने टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद साहब (पबूच) के बारे में एक विवादित टिप्पणी दी थी जिसे लेकर पूरे देश में काफी हंगामा हुआ था उसके बाद यह मामला पूरे वर्ल्ड में फैल गया और जिसके बाद अरब देश में इसको लेकर कड़ी निंदा की थी और भारत सरकार से इस सख्त एक्शन लेने की बात की थी .
जिसके बाद बीजेपी सरकार ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था वही नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था लेकिन इसके बाद भी भारत के कई शहरों में हिंसा भड़की और माहौल गर्म रहा कई लोग घायल हो गए.
जिसके अड़ सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक बैठक में इस्लामोफोबिया से जुड़ी इस बात को लेकर करीब 2 अरब से ज्यादा मुसलमानों की भावनाएं आहत होने की बात की गयी जिसके बाद पाकिस्तान के Representative ने यह मुद्दा OIC में उठाया गया है मुनीर अकरम ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं होती रही तो इससे शांति और विकास पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा और संघर्ष की स्थिति पैदा हो जाएगी.