नोटबंदी के बाद जारी हुए 2,000 रुपये के नए नोट को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक एस. गुरुमूर्ति ने दावा करते हुए कहा कि 2,000 रुपये के नए नोट को भी बंद किया जाएगा.
एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में गुरुमूर्ति ने कहा कि 2,000 रुपये के नए नोटों को नकदी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देने के एक उपाय के तौर पर जारी किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि अब कों से कहा जाएगा कि 2,000 रुपये के नोटों को वह अपने पास रखें और उसके बदले में छोटे नोट प्रदान करें.
गुरुमूर्ति ने कहा, “निश्चित तौर पर बैंकों से कहा जाएगा कि एक बार जब 2,000 रुपये के नोट उनके पास आ जाएं, तो वह उसे ग्राहक को वापस नहीं करें. धीरे-धीरे बैंक 2,000 रुपये को नोटों को एकत्रित कर लेंगे और उन्हें छोटे नोटों से बदल देंगे.”
गुरुमूर्ति ने कहा, “अतीत में हम इसी तरह कई सीरिज के नोटों को चलन से बाहर कर चुके हैं.” उन्होंने कहा कि सरकार छोटे नोटों को चलन में बनाए रखने के प्रति कटिबद्ध है.