देश भर में कथित गौरक्षा के नाम पर भगवा संगठनों द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ किये जा रहें अत्याचार को लेकर मुस्लिम कुरैशी समुदाय ने देशव्यापी हड़ताल करने का फैसला किया हैं.
कुरैशी मुस्लिम समुदाय का मांस बेचने का मुख्य व्यवसाय हैं और इसी कारण कुरैशी मुस्लिम समुदाय के लोगों पर भगवा संगठनों द्वारा अत्याचार किया जाता हैं. ऐसे कई मामलें सामने आ चुके हैं जिसमे ये साबित भी हो चूका हैं.
अखिल भारतीय जमीयत-उल-कुरैशी के सदस्यों का इस बारें में कहना हैं कि कथित गोरक्षकों द्वारा धमकी और हिंसा के वातावरण पैदा करके हम लोगों से जबरन पैसा वसूला जा रहा है. जिसमें स्थानीय अधिकारी, विशेष रूप से पुलिस विभाग के लोग शामिल हैं. कुरैशी समुदाय इन दोनों उत्पीड़कों पर अंकुश चाहता है.
जमीयत-उल-कुरैशी का मानना है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार अपनी विचारधारा की वजह से मुसलमानों के गुस्से का जवाब नहीं देगी. जमीयत-उल-कुरैशी के अनुसार गोहत्या के नाम पर कथित गोरक्षकों द्वारा किए जा रहे बवाल से सिर्फ भैंस ही नहीं बल्कि मटन और चिकन के व्यापार पर विशेष प्रभाव पड़ा है.