नोटबंदी के बाद अब केंद्र सरकार काला धन रखने वालो के ऊपर मेहरबान होते हुए एक नया ऑफर लेकर आई हैं जिसके तहत अब काला धन रखने वाले 50 प्रतिशत में अपनी ब्लैकमनी को पूरी तरह से वाइट कर सकेंगे. साथ ही उनको पूरी गोपनीयता भी दी जायेगी.
वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा सोमवार को लोकसभा में पेश किए गए इनकम टैक्स संशोधन विधेयक के अनुसार 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किए जाने के बाद जमा की गई अघोषित आय पर 30 पर्सेंट टैक्स, 10% पेनल्टी और 33 पर्सेंट सरचार्ज वसूला जाएगा. इसी के साथ आपको 25 प्रतिशत रकम सरकार को देनी होगी, जिससे सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम कर सके.
इसके अलावा 2.5 लाख रुपये से अधिक की अघोषित आय पर 25 पर्सेंट हिस्से को सरकार गरीब कल्याण योजना के फंड में जमा किया जाएगा. सरकार यह 25 पर्सेंट आपको चार साल के बाद वापस देगी, लेकिन इस पर कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा.
इस तरह के सरकार बैंकों में ढाई लाख रुपये से ज्यादा जमा हुई अघोषित धनराशि पर करीब 60 फीसदी आयकर लगा सकती है. यह विधेयक पास होने के बाद सरकार 45 फीसदी से ज्यादा टैक्स लगा पाएगी