हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद भड़की हिंसा के बाद कश्मीर से एक राहत देने वाली खबर आई हैं. उधमपुर के रहने वाले नबिल ने सीमा सुरक्षा बल असिस्टेंट कमांडेंट (BSF) एग्जाम में टॉप किया हैं.
26 जुलाई को UPSE द्वारा ये परीक्षा आयोजित की गई थी. नबिल का बचपन से बीएसएफ में जाने का सपना था. वानी का इस बारें में कहना हैं कि वे बचपन से ही चाहते थे कि देश की सेवा के लिए बीएसएफ को ज्वाइन करें.
रिजल्ट आने के बाद एएनआई से बातचीत में नबील अहमद वानी ने कहा, ‘मैं युवाओं को कहना चाहता हूं कि वे अपने सपनों का पीछा करें, लेकिन उसके लिए गलत रास्ता न चुनें.
नबिल बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता दुनिया में मौजूद नहीं हैं. नबील ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक उत्तीर्ण की हैं. पिता की मौत के बाद औकरी करते हुए नबील ने अपनी पढ़ाई जारी रखी औऱ घर की जिम्मेदारियों को भी पूरा किया.