संसद में जारी गतिरोध पर भड़के आडवानी, कहा – ‘वेंकैया नायडू नहीं चाहते की संसद चले’

lal

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद लालकृष्ण आडवाणी संसद में हो रहे हंगामें को लेकर अपनी ही पार्टी पर भड़क गये. उन्होंने संसद में जारी गतिरोध के लिए सीधे-सीधे संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू नहीं चाहते की संसद चले.

उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हंगामा करने वाले सांसदों का वेतन काट लेना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि हंगामा करने वाले सांसदों को बाहर कर देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि सरकार संसद चलवाए. संसद में काम होना चाहिए.

आडवाणी को यह तक कहते सुना गया कि, ‘न तो स्पीकर और न ही संसदीय कार्य मंत्री सदन को चला पा रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं स्पीकर से कहने जा रहा हूं कि वह सदन नहीं चला रही हैं.. मैं सार्वजनिक तौर पर यह कहने जा रहा हूं. दोनों इसके पक्ष हैं.’

आडवाणी ने कहा कि यह बहुत लज्जाजनक बात है. लोकसभा अध्यक्ष सदन नहीं चला रही हैं और संसदीय कार्य मंत्री भी सदन नहीं चला रहे हैं. सदन अपने आप से ही चल रहा है. विपक्षी सदस्यों की सदन को चलने देने में बिल्कुल भी रुचि नहीं हैं.

विज्ञापन