किसी भी सरकारी जांच एजेंसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया: जाकिर नाइक

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक रेस्तरां में हुए आतंकी हमलें को अंजाम देने वालें हमलावरों द्वारा जाकिर नाइक को आदर्श बताये जाने के बाद से जांच एजेंसीयों के निशाने पर आयें जाकिर नाइक ने एक बार फिर सफाई पेश करते हुए कहा कि भारत सरकार की किसी जांच एजेंसी के अधिकारी ने उनसे अभी तक संपर्क नहीं किया है और जो भी सवाल हैं, वह उनका जवाब देने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने आतंकी हमलों के लिए किसी को उकसाने की बात को भी खारिज किया हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में हुए हालिया आतंकी हमले के सिलसिले में मुझे लेकर जो मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है, मैं उससे स्‍तब्‍ध हूं.

उन्होंने आगे कहा, इस मुद्दे पर स्‍पष्‍टीकरण को लेकर अभी तक भारत सरकार की किसी एजेंसी के किसी भी अधिकारी ने मुझसे संपर्क नहीं किया है. अगर किसी भी जांच एजेंसी को मुझसे किसी जानकारी की जरूरत है तो उसे साझा करने में मुझे खुशी होगी.

गौरतलब रहें कि जाकिर नाइक उमराह करने के लिए सऊदी अरब गए थे. उन्होंने भारत लोटकर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने की बात कही थी लेकिन नाइक ने भारत वापसी का इरादा टाल दिया हैं.

विज्ञापन