सार्क सम्मेलन में शामिल होने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे भारतीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि आतंकवाद को अच्छे या बुरे में बांटना उचित नहीं है.
सार्क देशों के गृह मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए राजनाथ ने गुरुवार को कहा कि ड या बैड टेररिस्ट नहीं होता. टेररिस्ट बस टेररिस्ट होता है. सिंह ने कहा, ‘न केवल आतंकवादियों बल्कि आतंक का समर्थन करने वाले संगठनों, लोगों और देशों के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद और आतंकवादियों की केवल निंदा करना पर्याप्त नहीं है. इसके लिए उन संगठनों, व्यक्तियों और देशों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की ज़रूरत है जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं. राजनाथ सिंह के इस भाषण को पाकिस्तान के चैनलों पर प्रसारित नहीं किया गया. साथ ही भारतीय मीडिया को भी राजनाथ सिंह का भाषण रिकॉर्ड करने से रोका गया.