शिक्षक पिता करता था बेटी के साथ गलत काम , माँ भी देती थी साथ, खुद बेटी ने बनाया सनसनीखेज़ वायरल वीडियो

Teacher father used to do wrong things with daughter, mother also used to accompany, daughter herself made sensational video

इसमें कोई झूट नहीं है की हैवानियत का कोई रूप नहीं होता है एक ऐसा ही डरा देने वाला मामला सामने आया जिसमे एक पिता ने खुद होनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया इससे भी ज़्यादा चौकाने वाली बता ये है की पीड़िता के माँ के ऊपर ये आरोप है की इसमें वो भी अपने पति यानी लड़की के पिता का साथ देती थी।

समस्तीपुर बिहार में एक शिक्षक पिता की अश्लील हरकत का वीडियो वायरल हुआ है शिक्षकपिता 18 साल की बेटी के साथ करता था गंदा काम खुद बेटी ने बनाया था वीडियो, जिसमें उसके पिता उसके साथ अश्लील हरकत कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार।

माता पिता लड़की को डरा कर चुप करवा देते थे फिर इसके बाद घिनौने काम हो अंजाम दिया जाता था । इसके बाद पीड़िता ने पिता की गंदे करतूत का वीडियो बनाया और थाने लेकर पहुंच गई और पिता के खिलाफ थाने में शिकायत की।

लेकिन इसके बाद पीड़िता ने किसी प्रकार से हिम्मत जुताई और उसने पुलिस को कम्प्लेन कर दी जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की उम्र ५० साल है और पेशे से वो शिक्षक है लड़की का कहना है की वो हर दिन उसके साथ ऐसा काम करता था। जब भी वो अपनी माँ से इस बात की शिकायत करती तो उसकी माँ उसे ही डांटती और कहती की उसका ही दोष है।

उसके बाद पीड़िता ने आगे बताया की जब उससे सेहन नहीं हुआ तो वो रोसड़ा थाना पहुंची। फिर वो आगे बताती है की “उस वक्त पुलिस वालों ने मुझे भगा दिया और शिकायत दर्ज नहीं किया।”

जब पुलिस वालो से इस बारे में पुछा गया तो वो आँख चुराते नज़र आये जब पीड़िता का वीडियो वायरल हुआ और बड़े अधिकारियों ने जांच शुरू की तब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

रोसड़ा एसडीपीओ सहरियार अख्तर ने बताया कि लड़की की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि इस घटना में अगर और भी लोग शामिल हुए तो, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूछताछ जारी है।

विज्ञापन