26 नवंबर 2012 को गठित ‘आम आदमी पार्टी’ देश की तीसरी सबसे बड़ी रजनीतिक पार्टी बनने जा रही हैं. एक सर्वे के मुताबिक ‘आम आदमी पार्टी’ कांग्रेस और बीजेपी के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी हैं. ये सर्वे वीडीपी एसोसिएट्स नाम की पोलिंग एजेंसी कंपनी ने कराया हैं.
इस सर्वे में बीजेपी नित NDA सबसे ऊपर हैं, इसके बाद कांग्रेस नित UPA को स्थान मिला हैं. और तीसरे पायदान पर आप आदमी पार्टी को जगह मिली हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में आप कामयाबी की सीडिया चढ़ रही हैं.
दिल्ली में सरकार बनाने के बाद ही देश की दोनों बड़ी पार्टियों को आप ने अहसास दिला दिया था कि ‘आप’ राजनीति में कमजोर पार्टी नहीं हैं.
#MoodOfTheNation
NDA continues to enjoy voters faith. Vote Shares
NDA-36.46%
UPA-28.20%
AAP-8.33%
AAP emerging 3rd largest national party— VDPAssociates (@VDPAssociates) May 23, 2016