जम्मू कश्मीर के विवादित विधायक शेख अब्दुल राशिद ने बुधवार को “सर्जिकल स्ट्राइक” के सबूत देने के लिए भारतीय सेना पर फर्जी वीडियोग्राफी करने का आरोप का आरोप लगाया हैं.
जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद ने कहा कि सेना सबूत पेश करने के लिए नियंत्रण रेखा के पास लीपा घाटी में ‘फर्जी कार्रवाई’ की वीडियोग्राफी कर रही है. विधायक राशिद ने दावा किया कि पिछले तीन दिनों से सेना उनके विधानसभा क्षेत्र के लीपा घाटी में फर्जी हमले की फुटेज बनवा रही है ताकि उन्हें लक्षित हमले के सबूत के तौर पर दिखा सके.
उन्होंने आगे कहा ‘फर्जी निशाने बनाए जा रहे हैं और मैं पूरी दुनिया को कहना चाहता हूं कि यदि वे कुछ सबूत पेश करें, तो यह लीपा का होगा और यह फर्जी है जिसे हम साबित कर सकते हैं.
साथ ही उन्होंने दावा किया कि सेना ने जहाँ हमले करने का दावा किया है वहां पांच में दो स्थानों पर कोई गोलीबारी नहीं हुई. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों में वहां कोई गोलीबारी नहीं हुई. उन्होंने कश्मीर से ध्यान भटकाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक को सरकार का नाटक बताया.