कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में बीजेपी की और से रैली की. इस रैली में उन्हें छात्रों की और से पकोड़ा प्रदर्शन झेलना पड़ा.
रैली स्थल पैलेस ग्राउंड के करीब ही मेहकरी सर्किल पर डिग्री गाउन पहने कुछ छात्र आने-जाने वाले लोगों को पकौड़े बेच रहे थे. प्रदर्शनकारी छात्रों ने विरोध स्वरूप पकौड़े का अलग-अलग नाम भी रखा था. वे ‘मोदी पकौड़ा’, ‘अमित शाह पकौड़ा’ और कर्नाटक में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के नाम पर डॉक्टर ‘येद्दि पकौड़ा’ बेच रहे थे.
हालांकि छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ये भी मजेदार था कि ये पूरा विरोध ऐसे शहर में हो रहा था, जिसे आईटी हब माना जाता है. देशभर से इंजीनियर्स जॉब की तलाश में बेंगलुरू आते हैं.
Karnataka: Students of a college seen selling pakora in Bengaluru. pic.twitter.com/b5qpd1ePbh
— ANI (@ANI) February 4, 2018
ध्यान रहे पिछले दिनों एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में जब प्रधानमंत्री मोदी से रोजगार मुहैया कराने के बारे में सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि अगर कोई व्यक्ति समाचार चैनल के बाहर पकौड़ा बेचकर 200 रुपये कमाकर शाम को घर ले जाता है तो क्या वह रोजगार नहीं है.