वाराणसी: सोमवार को बनारस हिंदू युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना भाषण पूरा करने के बाद मंच से नीचे उतर रहे थे कि तभी एक छात्र ने उन्हें आवाज़ देकर छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की।
आशुतोष सिंह नाम के इस छात्र के ऐसा करते ही पुलिस ने उसे धर लिया और बाहर ले जाने लगी तभी कथित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी।
गौतलब है कि पिछले महीने, पीएम मोदी जब लखनऊ की अंबेडकर युनविर्सिटी में भाषण दे रहे थे तब भी प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाकर कार्यक्रम में व्यवधान पैदा किया था। बाद में उन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने उनसे सवाल जवाब किया था।
बताया जा रहा है कि जेएनयू छात्रों के विवाद के चलते पीएम मोदी के इस बीएचयू आगमन को लेकर भाजपा थोड़ी चिंतित थी। कुछ छात्र सगंठनों ने सोमवार को ‘काला दिन’ घोषित करने की धमकी भी दे दी थी। इनमें वामपंथी समर्थन वाले संगठन शामिल थे जो जेएनयू छात्र कन्हैया कुमार की रिहाई की मांग कर रहे हैं।
उधर, बीएचयू गेट पर भी दो छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया। ये दोनों काले कपड़े लेकर पीएम का विरोध करने जा रहे थे। हालांकि उस वक़्त पीएम या उनका काफ़िला वहां नहीं था। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर इन्हें हिरासत में लिया।